चेन्नई में छह साल के बाद फिर से बारिश का कहर, मकानों में घुसा पानी एनडीआरएफ ने 4 टीमों को किया तैनात

चेन्नई में छह साल के बाद फिर से बारिश का कहर, मकानों में घुसा पानी एनडीआरएफ ने 4 टीमों को किया तैनात

अत्यधिक बारिश से छह साल पहले तबाही झेल चुके चेन्नई (Chennai Rains) में शनिवार रात हुई मूसलाधार बारिश के बाद जलभराव की समस्या पैदा हो गई है और रविवार को निचले इलाकों में स्थित मकानों में पानी घुस गया। अत्यधिक बारिश होने के बाद तीन जलाशयों के दरवाजे खोल दिए गए हैं, ताकि अतिरिक्त पानी को छोड़ा जा सके। राहत कार्यो के लिए एनडीआरएफ की चार टीमें तमिलनाडु भेजी गई हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से बात की और केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीआरएफ) ने रविवार को आईएमडी द्वारा जारी अलर्ट और राज्य सरकार के अनुरोध के बाद तमिलनाडु में अपनी चार टीमों को तैनात किया है। एनडीआरएफ की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, तिरुवल्लूर और चेंगलपट्टू जिले में एक-एक टीम और मदुरै जिले में दो टीमों को तैनात किया गया है। एनडीआरएफ ने कहा कि अरक्कोनम में हमारा 24x7 नियंत्रण कक्ष चौबीसों घंटे स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है और तमिलनाडु राज्य प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहा है।