दानापुर अनुमंडल अंतर्गत बीते रात हुए गोलीबारी में दो व्यक्ति की मौत हो गयी। जिससे पुरे इलाका में मातम पसर गया है। इलाके में दोहरी हत्या से पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया | शाहपुर थाना क्षेत्र के नीतीश आहार पर बीते रात गोलीबारी में दो व्यक्ति की मौत हो गयी और कई लोग जख्मी बताए जा रहे है । वही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक का पहचान राजकुमार यादव और मनीष कुमार के रूप में हुई है । घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर गोलीबारी की गई। दोनों पक्षों के तरफ से दर्जनों राउंड गोलीबारी की गई। इस गोलीबारी में एक पक्ष के तरफ से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए | जिसे इलाज के लिए पटना पीएमसीएच भेजा गया है। वही मौके पर पहुंची शाहपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने घटना के बारे में बताया। वही मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है। घटनास्थल पर तनावपूर्ण का माहौल है। बता दें की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है । पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।