माफी सीएम को नहीं, बल्कि विपक्ष के नेताओं को मांगनी चाहिए : संजय सारावगी
बिहार में मानसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है, जिसे लेकर विपक्ष ने अपनी मांग रखते हुए कहा है कि विधायकों की पिटाई को लेकर सीएम नीतीश कुमार सदन में माफी मांगे। वहीं, भाजपा विधायक संजय सारावगी ने अपनी बात रखते हुए कहा, 'माफी सीएम को नहीं, बल्कि विपक्ष के नेताओं को मांगनी चाहिए, बजट सत्र के दौरान सबने देखा था कि किस तरह विपक्ष के विधायकों ने हरकतें की थी, जिसके बाद दुनिया में बिहार की गलत छवि गई थी।'
उन्होनें जाति जनगणना को लेकर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि सरकार ने अपना फैसला सूना दिया है, जो पूरी तरह से सही है। देश की एकता बनाए रखने के लिए जरुरी है कि देश को जातिगत लड़ाई से दूर रखा जाए। अब नीतीश कुमार जातिगत जनगणना की बात कर रहे हैं, तो यह उनका अपना नजरिया है।