तेजस्वी यादव अपना प्रस्ताव रखना चाहते थे, मगर विधानसभा अध्यक्ष ने किया अस्वीकार
बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के 10 मिनट बाद ही तेजस्वी यादव अपना प्रस्ताव रखना चाहते थे, मगर विधानसभा अध्यक्ष ने अस्वीकार कर दिया और कहा कि आज उपर्युक्त समय नहीं है। कल आप अपना प्रस्ताव दीजिएगा। इस बात पर विपक्षी सदस्य खड़े हो गए और उनकी तरफ अंगुली उठाकर बात करने लगे।
जिस बात पर वे बिगड़ गए और चेतावनी देते हुए कहा कि कुछ-एक विधायकों के अमर्यादित व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेंगे। आसन का सम्मान करना सबका दायित्व है। उनके तल्ख तेवर के बाद विपक्षी विधायक अपने आसन पर बैठ गये।