पुरातत्व भवन का होगा निर्माण । यहीं होगा कला संस्कृति विभाग का मुख्यालय
राजधानी के बुद्ध मार्ग में पटना संग्रहालय के पास विरासत विकास समिति की जमीन पर पुरातत्व भवन का निर्माण किया जाएगा। राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए 25.50 करोड़ रूपये की प्रशासनिक मंजूरी भी मिल गई हैं। कला ,संस्कृति एंव युवा विभाग मंत्री डॉ आलोक रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल मई तक पुरातत्व भवन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।