पर्यटक स्थलों पर उमड़ रही भीड़, सरकार के छुट के कारण लापरवाह हुए लोग |
रोहतास जिले के तिलौथू से है जहां कैमुर पहाड़ी के तलहटी में स्थित तुतला भवानी झरने में नहाने के लिए पर्यटको की भीड़ उमड़ रही है आपको बता दें कि सरकार के द्वारा कोविड-19 की गाइडलाइन्स में छूट देने का असर अब यहां दिखने लगा है यहां श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस तुतला भवानी के अलावा कशिश वाटर फाल, माझर कुंड सहित अन्य पर्यटक स्थलों पर भी इसी तरह की भीड़ उमड़ रही है।