6 लाख 70 हजार किसानों के इच्छा पर किसान के घर सलाहकार और कृषी वैज्ञानिक गए I
पहले दिसम्बर या जनवरी में प्रिक्यूमेंट का आम शुरू होते थे इसबार हमलोग अभी से कर रहे हैं,निबंधन होता था उसमें रजिस्ट्रेशन किया जाता था वो इसबार नही होगा और धान खरीद होगा। किसान सलाहकार के प्रयोग का लाभ मिल रहा है, जिसके कारण इच्छुक किसानों की बड़ी संख्या सामने आई है, रैयत और गैर रैयत के धान खरीद को बढ़ा दिया गया है, इसबार 6400 से भी अधिक पैक्स कार्यरत है। क्रेडिट लिमिट 60 प्रतिशत पैक्स को पहले 40 प्रतिशत ही था। पिछली बार 2लाख 39 हजार किसानों स्व खरीद हुई इसबार किसानों की संख्या बढ़ी है, और उनका भुगतान भी 48 घण्टे में दिया जा रहा है, ऐसे 40 प्रतिशत किसानों की भुगतान भी हो गई है। 21 फरवरी तक धान खरीद की अंतिम तिथी तय किया गया है।
6 लाख 70 हजार किसानों के इच्छा पर किसान के घर सलाहकार और कृषी वैज्ञानिक गए, जिसमे उनके सुविधा के अनुसार उनके आकंड़े लिए गए और इसका लाभ मिला है। किसानों के भुगतान 24 घंटे के भीतर हो जाते हैं। गलत लोग शामिल नही हो कोई अनियमितता न हो इस कारण अधिप्राप्ति की तिथि घटाई गई है। रवि और खरीफ की खरीदारी में हम एक माह पहले ही तैयारी करेंगे I राज्य का अपना TPTS है, FCI से चावल खरीद बंद हो गया है और आगे रवि के फसल में भी हम ऐसे ही कार्य करेंगे और हमारी आत्मनिर्भर बढ़ेगी।