मौसम विभाग का कैमूर जिले के लिए अलर्ट, 5 प्रखंडों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना
बिहार में मानसून सक्रिय है और पिछले 24 घंटे में कई इलाकों में रुक-रुक कर मध्यम से भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने एक बार फिर से वज्रपात के साथ भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. संभावना जताई जा रही है कि नदियों के जलस्तर में जहां वृद्धि हो सकती है, वहीं कैमूर के कई प्रखंडों के इलाकों में वज्रपात का खतरा की अहम संभावना उत्पन्न हो सकता हैजिले के चैनपुर, चांद,रामपुर, भगवानपुर,भभुआ समेत कई और अन्य प्रखंडों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. कई इलाके में भी शनिवार को दोपहर 12 बजे से ही 57 मिमी बारिश हुई, जबकि शाम तक कुल 69.4 मिमी बारिश होने की संभावना जताई गई है.