पटना में बढ़ी गर्मी, दिन का पारा 33.8 डिग्री के पार
सूबे में गर्मी का आलम यह हैं कि एक हफ्ते के राहत के बाद पारा फिर से चढ़ने लगा हैं |दिन में अभी से गर्मी 33 डिग्री के पार हो चुकी हैं |पिछले 24 घंटे में राज्य के सभी जिलों में पारा एक से डेढ़ डिग्री तक बढ़ गई हैं |अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी से न्यूनतम तापमान पर भी असर पड़ा हैं|पारा 33.8 पर होने के कारण पटना में शुक्रवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा |राज्य में सबसे अधिक गर्मी पटना में दर्ज किया गया | गया, भागलपुर और पूर्णिया में भी पारे में आंशिक बढ़ोतरी दर्ज की गई |लगातार पछुआ हवा के प्रभाव से वातावरण में नमी की कमी होती जा रही हैं जिससे आद्रता का प्रतिशत निचे आ रहा हैं |
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 15 मार्च तक तापमान 32 से 34 डिग्री के बीच रहने का अनुमान हैं|मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मार्च से मई तक सूबे में हर साल काल वैशाखी प्रभावी हो जाता हैं |जिसमे तेज मेघ गर्जन के साथ ठनका गिरने की घटनाएं बढ़ जाती हैं |