खजौली प्रशासन(मधुबनी) ने शराब कारोबारी के अड्डा पर छापा | 30 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तीन गिरप्तार |
खजौली सस:एसपी मधुबनी के आदेश पर स्थानीय छोटा दरोगा बी.के.पासवान के नेतृत्व में पुलिस टीम गठन करके दरभंगा से आये स्वान डॉग दस्ता टीम के साथ शराब कारोबारियों को धर पकड़ के लिए थाना क्षेत्र के बेला कोठी,ठेगहा एव कजिहाही गांव में स्वान डॉग दस्ता टीम के साथ छपेमारी अभियान चलाया गया.इस छपेमारी अभियान में कुल 30.45 लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद कर तीन व्यक्ति को गिरप्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया।