'तुम मेरी सांस लेने की वजह हो', आराध्या के लिए ऐश्वर्या ने लिखा प्यारा नोट, तो अभिषेक ने ऐसे किया बर्थडे विश

'तुम मेरी सांस लेने की वजह हो', आराध्या के लिए ऐश्वर्या ने लिखा प्यारा नोट, तो अभिषेक ने ऐसे किया बर्थडे विश

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) 10 साल की हो गई. कपल ने आराध्या का बर्थडे मालदीव में खास तरीके से मनाया. अब इसकी तसवीरें ऐश्वर्या ने शेयर की हैं, जो वायरल हो रही है.ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी आराध्या के जन्मदिन की तसवीरें शेयर की हैं. आराध्या का बर्थडे बीते दिन था और और उन्होंने मालदीव में उसका बर्थडे सेलिब्रेट किया. बर्थडे पार्टी की तसवीरें शेयर कर एक्ट्रेस लिखती है, मेरी परी आराध्या 10 साल की हो गई! तुम मेरी सांस लेने की वजह हो मेरी आराध्या. तुम मेरी जान हो... मेरी आत्मा... मैं तुम्हें बिना शर्त प्यार करती हूं.तसवीरों में आराध्या ने एक सुंदर फ्रिल वाली फ्रॉक पहनी हुई है. जबकि अभिषेक ने एक कैजुअल शर्ट और ऐश्वर्या ने एक ब्लैक रंग की ड्रेस में दिख रही है. आराध्या ने अपने ड्रेस से मैच करता हुआ हेयरबैंड भी लगाया हुआ है और उसके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान दिख रही है. स्टारकिड के सामने एक बहुत बड़ा सा केक भी नजर आ रहा है.