बिहार में आज से शुरू हुई बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा I
बिहार में आज से शुरू हो रही है बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा । बिहार बोर्ड की तरफ से परीक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। राज्य में कुल 1525 परीक्षा केंद्रों पर आज से इसकी शुरुआत हो रही है और आगामी 24 फरवरी तक मैट्रिक की परीक्षा ली जाएगी। बिहार में इस साल मैट्रिक की परीक्षा में कुल 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल हुए है । पहले दिन विज्ञान विषय की परीक्षा है और कदाचार मुक्त परीक्षा कराने और नकल रोकने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है। बिहार बोर्ड ने परीक्षार्थियों को निर्देश दिया है कि वह परीक्षा केंद्र में 10 मिनट पहले तक प्रवेश ले लें। इसके बाद परीक्षा केंद्र का मुख्य गेट बंद कर दिया जाएगा। परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए बिहार बोर्ड ने एक और बड़ा फैसला लिया है कि अगर किसी परीक्षार्थी का एडमिट कार्ड गुम हो गया या वो छूट गया तो उस स्थिति में आधार नंबर, पैन कार्ड, वोटर आई कार्ड के जरिए भी परीक्षा केंद्र में उन्हें प्रवेश मिल पाएगा। बिहार बोर्ड ने परीक्षार्थियों को जूता मोजा पर परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति दी है।