Ambulance के लिये पप्पू यादव का छापा । Aankhen News24
करोना के इस दूसरी लहर मे हर तरफ कोहराम मचा है,, लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं । जब जन अधिकार पार्टी के प्रमुख लोगों के लिए दवाई, ऑक्सीजन और वेंटीलेटर दिला रहे हैं, जिसकी कई खबरें हम नियमित रूप से देख रहे हैं, और कई लोगो ने पप्पू यादव के महा अभियान के लिये तह ए दिल से सुक्रिया अदा कर रहे हैं,, वही पप्पू यादव को सूचना मिली की ,, कई ambulance को इस करोना काल मे छिपा कर रखा गया है, तो फिर क्या था? पप्पू यादव अपने दल बल के साथ निकल परे छापा मारने,, तस्वीरों मे आप देख रहे हैं की बडी बडी ambulance को छिपा कर रखा गया है, पप्पू यादव ने अपने इस छापेमारी अभियान के बाद , भाजपा के तथाकथित काबिल प्रवक्ता पर कई प्रकार के आरोप लगाये साथ हि कई सवाल भी खड़ा किया । पप्पू यादव ने कहा की, जिस एम्बुलेंस की सुविधा अभी मरीजों को मिलनी चाहिए, वो आज राजीव प्रताप रूडी जी के यहां लगे हैं। क्या यह सही है? जवाब खुद तलाश लीजिए।