पुलिस ने लूट की योजना बनाकर तीन बाइक पर सवार हो कर जा रहे आठ लुटेरो को गिरफ्तार किया।
पटना सिटी के आलम गंज थाना क्षेत्र के कसेरा आरण स्थित गांधी सेतु के पास गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लूट की योजना बनाकर तीन बाइक पर सवार हो कर जा रहे आठ लुटेरो को गिरफ्तार किया। वही गिरफ्तार लुटेरा के पास से लुटे गए तीन बाइक,दो देशी कट्टा,दो जिन्दा कारतूस,दो छुड़ा, लुटे गए आठ मोबाइल समेत लूट का रुपया भी बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी पेशेवर अपराधी है और कई आपराधिक मामलों में जेल भी जा चुके है। लुटेरा ग्रुप के सभी सदस्य रात्री में हथियार के नोक पर लूट पाट करते है। गिरफ्तार सभी लुटेरो से कड़ी पूछ ताछ की गई है।जहाँ सभी ने अपना जुर्म कबूल किया है।