जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के गिरफ्तारी के विरोध में सीएम नीतीश का पुतला दहन ||
लॉक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को गिरफ्तार किए जाने और बाद में किसी 32 साल पुराने केस में जेल भेजने के विरोध में जाप कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका। झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक कुमार की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सेठ ने जाप कार्यकर्ताओं के साथ रजौली के धनारजय नदी स्थित श्मशान घाट पर सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन कर सीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कोरोना महामारी के इस दौर में आम लोगों के हित के लिए काम करने, अपने स्तर से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने व जरूरतमंदों की सेवा करने, महामारी के इस दौर में लोगों की जिंदगियों को ताक पर रखकर एम्बुलेंस को छुपाने का भंडाफोड़ करने वाले जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पर झूठा आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करने के विरोध में जाप कार्यकर्ताओं ने सीएम का विरोध किया।
मौके पर जाप के प्रखंड अध्यक्ष संजय गुप्ता, अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष मुस्तकीम खान, जिला सचिव गोपाल यादव आदि उपस्थित थे।