बिहार में अब घटते कोरोना के मामले को देखते हुए अनलॉक 3 की प्रक्रिया सुरु |
#unlock-3 #bihar बिहार में अब घटते कोरोना के मामले को देखते हुए राज्य सरकार अब अनलॉक की प्रक्रिया सुरु कर रही है। बुद्धवार से अनलॉक -3 लागू हो रही है। वही सरकार ने अनलॉक-3 में क्या क्या राहत दी है आपको विस्तार से बताता हूँ। अनलॉक होने से अच्छा प्रभाव देखने को मिल रहा है और लोगों में खुसी की लहर है अनलॉक-3 में शहर के सभी पार्को को सुबह से लेकर 12 बजे तक खोला जायेगा। zoo भी 12 बजे तक खुलेंगे | इसके साथ ही साथ अब सरकारी से लेकर प्राइवेट दफ्तर भी कर्मियों से गुलजार होंगे। अब शत-प्रतिशत कर्मियों की उपस्थिति की अनुमति दी गई है। पहले शाम के 6 बजे तक ही दुकाने खोलने की इज्जाजत थी अब इसे बढाकर 7 बजे शाम कर दिया है।