सीएम अरविंद केजरीवाल ने मेडिकल की शिक्षा के लिए राजस्थान के बाड़मेर के एक डाक्टर की कि तारीफ,

सीएम अरविंद केजरीवाल ने मेडिकल की शिक्षा के लिए राजस्थान के बाड़मेर के एक डाक्टर की कि तारीफ,

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजस्थान के बाड़मेर के एक डाक्टर की तारीफ की। तारीफ पाने वाले डाक्टर वैसे तो एक सामान्य इंसान है मगर उनका काम अपने आप में अलग है। इसी वजह से अरविंद केजरीवाल ने उनसे वीडियो काल के जरिए बात की और इस पूरी बातचीत का वीडियो अपने इंटरनेट मीडिया एकाउंट से ट्वीट किया। उनका ये ट्वीट किया गया वीडियो वायरल हो गया। इनका नाम डॉ. भरत सरन है। कुछ ही घंटे में इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और डाक्टर की तारीफ कर रहे हैं। साथ ही कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि अगर इसी तरह से अन्य लोग भी काम करने लगे तो देश को नंबर-1 बनने से कोई नहीं रोक सकता है।सीएम अरविंद केजरीवाल ने जो वीडियो ट्वीट किया है वो लगभग तीन मिनट है। इस वीडियो में उनकी डाक्टर से बातचीत है। अरविंद केजरीवाल डाक्टर की तारीफ करते हुए कहते हैं कि वो शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। उनके इस काम की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। डाक्टर भरत सरन भी जवाब में कहते है कि आप जो काम कर रहे हैं वो भी असाधारण है। आपने दिल्ली में शिक्षा और मेडिकल के क्षेत्र में जो काम किया है वो उदाहरण है। वीडियो की शुरुआत में अरविंद केजरीवाल कहते है कि आपके बारे में पढ़ा, आप अच्छा काम कर रहे हैं।दरअसल डा.भरत सरन ‘Fifty Villagers’ नामक एक संस्था चलाते हैं, जिसमें वो हर साल ग़रीब परिवारों के 50 बच्चों को फ़्री में मेडिकल की तैयारी कराते हैं। उनकी इस संस्था के जरिए कई बच्चों का मेडिकल की पढ़ाई का सपना पूरा हो रहा है। डाक्टर कहते है कि मेडिकल की शिक्षा के लिए व्यवस्था नहीं है। बच्चे पढ़ना चाहते हैं मगर साधन नहीं है। उन्होंने बताया कि अभाव में बच्चों को मार्गदर्शन मिल जाए तो वो बेहतर रिजल्ट दे सकते हैं। जिनके पास पैसा नहीं होता वो अच्छे से ध्यान लगाकर पढ़ते हैं। 65 बच्चे मेडिकल में सेलेक्ट हो चुके हैं वो अलग-अलग राज्यों में पढ़ाई कर रहे हैं। मेडिकल के अलावा कई अन्य क्षेत्रों में बच्चों का सेलेक्शन हुआ है वो वहां पर नौकरी कर रहे हैं।