राज्य में भयावह हुआ कोरोना बहुत फैल रहा है, सतर्क रहे !

CORONA

राज्य में भयावह हुआ कोरोना बहुत फैल रहा है, सतर्क रहे !

बिहार में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लगातार सबसे अधिक मामले राजधानी पटना से ही आ रहे हैं. गुरूवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट की मानें तो बिहार के 26 जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं. अकेले राजधानी पटना में 90 नए केसों की पुष्टि हुई है, इसके साथ ही बिहार में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 993 हो गई है. वही गुरूवार को कुल 186 नए मामले सामने आये है , इसमें अररिया से एक, अरवल से चार, बांका से एक, बेगूसराय से सात, भागलपुर से पंद्रह, दरभंगा से चार, पूर्वी चम्पारण से एक, गया से 11, जहानाबाद से दो, खगरिया से सात, लखीसराय से एक, मधेपुरा से तीन, मुंगेर से एक, मुजफ्फरपुर से छह, नालंदा से एक, पटना से 90, पूर्णिया से चार, रोहतास से छह , सहरसा से एक, समस्तीपुर से एक, सारण  से आठ, सीतामढ़ी से चार, सुपौल से दो, वैशाली से तीन, पश्चिमी चम्पारण से एक, दूसरे राज्य से आये एक मामले, बीते कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे हैं. एक्टिव केसों की संख्या हर दिन बढ़ रही है. ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है. बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों को अलर्ट होने की जरूरत है. कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करें ताकि इस वायरस से बचा जा सके.