तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में नट्टू काका की वापसी इतनी हंगामेदार होगी ये किसने सोचा था.
ENTERTAINMENTNEWS,
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में नट्टू काका की वापसी इतनी हंगामेदार होगी ये किसने सोचा था.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वो घड़ी आ गई जिसका इंतजार काफी समय से दर्शको को हो रहा था. शो में नट्टू काका को लोग काफी मिस कर रहे थे. घनश्याम नायक के निधन के बाद से ही ये किरदार शो में नजर नहीं आ रहा था, लेकिन अब 9 महीनों के बाद आखिरकार नए नट्टू काका की एंट्री हो ही गई. लेकिन ये क्या...नट्टू काका की वापसी इतनी हंगामेदार होगी ये भला किसने सोचा था, हाल ही में गडा इलेक्ट्रोनिक्स का फिर से उद्घाटन हुआ है ये हम सभी जानते हैं. लेकिन उद्घाटन होते ही एक बड़ी मुसीबत जेठालाल के सिर आ पड़ी है हुआ ये कि किसी को पांच लाख रुपये की जरूरत थी, लिहाजा जेठालाल ने वो पांच लाख रुपये दुकान पर रखे लेकिन रात को चोरी ना हो जाए लिहाजा वो पांच लाख रुपये उन्होंने फ्रिज में छिपाकर रख दिए. वही रात को जेठालाल को किसी का फोन आता है कि उनकी दुकान में चोर है. जब गोकुलधामवासी और पुलिस इंस्पेक्टर वहां पहुंचते हैं तो पता चलता है कि वो कोई और नहीं बल्कि नट्टू काका है जिन्हें देख हर कोई दंग रह जाता है, बता दे की शो के कई कलाकार शो को अलविदा कह चुके हैं. अलग-अलग कारणों से शो छोड़ चुके इन कलाकारों के चलते शो की टीआरपी पर भी असर पड़ा जिसके बाद अब मेकर्स ने उन किरदारों की वापसी पर ध्यान देना शुरू कर दिया है. नट्टू काका तो आ चुके हैं जिससे खुशी की लहर है तो वहीं अब जल्द ही शो में दयाबेन भी दस्तक देने वाली हैं. वहीं दिशा वकानी ही इस किरदार को वापस निभाएंगीं या नहीं इस पर अभी भी संशय बरकरार है लेकिन अब मेकर्स ने साफ कर दिया है कि वो जल्द ही दयाबेन की वापसी कर देंगे.