मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जाति आधारित जनगणना के मुद्दे पर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार के दिन अपनी बात रखते हुए कहा, 'जाति आधारित जनगणना में क्या करना है और क्या नहीं करना, यह केंद्र सरकार के ऊपर निर्भर है, पर मिलकर अपनी बात रखने से किसी को क्या एतराज होगा। भाजपा को भी सूचना दी गई है कि इस मसले पर प्रधानमंत्री से मिलकर अपनी बात रखी जानी है। प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उनसे समय लिया जाएगा। अपनी बात तो रख ही देनी चाहिए।'
पेगासस मामले में उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा, 'निश्चित ही इस मामले की जांच हो जानी चाहिए। जो सच्चाई है वह सामने आ जानी चाहिए, ताकि कोई किसी को डिस्टर्ब करने के लिए कुछ नहीं कर सके। पूरे तौर पर एक-एक बात को देखकर उचित कदम उठाना चाहिए। कुछ मालूम हो तो बात रखनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बात काफी दिनों से आ रही है। आजकल तो कौन क्या कर लेगा, आप जानते नहीं।'