पटना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ते महंगाई को लेकर किया प्रदर्शन
पटना महानगर कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थो एवं गैस सिलेन्डर की कीमतों में लगातार मूल्यवृद्धि के खिलाफ आशियाना मोर पिलर नंबर 34 के पास प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में कांग्रेस कमेटी द्वारा मोटरसाइकिल को ठेला पर लादकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।
वहीं कई नेता साइकिल चलाकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध तेज कर दिया। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अप गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि चुनाव के समय मोदी सरकार जनता से महंगाई को कम करने का वादा की थी, लेकिन जब जब केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी है, तब तब महंगाई चरम सीमा पर बढ़ी है।