बच्चों को पर्यावरणीय संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाया जाना चाहिए: अश्विनी कुमार चौबे
बच्चे देश के भविष्य होते हैं और वे पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. यह बात बक्सर के सांसद व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कही है. दरअसल, केंद्रीय मंत्री मंगलवार को स्कूली बच्चों को संबोधित कर रहे थे. पर्यावरण राज्यमंत्री ने देश भर के स्कूली बच्चों को एक डिजिटल कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि यह जरूरी है कि उन्हें बचपन में ही इस विषय के प्रति जागरूक किया जाए. उन्होंने कहा, ‘बच्चे आज के भविष्य हैं. वे पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. उन्हें पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाना होगा ताकि बड़े होने पर वे पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता ला सकें.’