बिहार को मिला 3 मेगा फूड पार्क का तोहफा, केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने किया उद्घाटन

बिहार को मिला 3 मेगा फूड पार्क का तोहफा, केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने किया उद्घाटन

 लोक जनशक्ति पार्टी (पारस गुट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस ने आज फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री  के तीन मेगा फूड पार्क और एक मिनी फूड पार्क के साथ एक कोल्ड चैन का उद्घाटन किया. साथ ही मंत्री ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद दिया है.वहीं, उन्होंने बताया कि फूड प्रोसेसिंग (food processing) के क्षेत्र में बिहार समेत पूरे देश में काफी संभावना है. मंत्री ने कहा कि राज्य में होने वाले पैदावार को सुरक्षित रखने के लिए सही व्यवस्था नहीं होने की वजह से कई बार ऐसा भी होता है कि आनाज सड़ भी जाता है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि फूड प्रोसेसिंग के माध्यम से उन फसलों का उपयोग कर सकते हैं.