बिहार में बीटेक छात्रों ने किया आंदोलन, पुलिस को करना पड़ा लाठी चार्ज

बिहार के आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय  में इन दिनों छात्र आंदोलनरत हैं. दरअसल, बीटेक फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों को प्रमोट नहीं करने को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों ने जमकर बबाल काटा और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.इसके साथ ही छात्रों का हंगामा बढ़ते देख प्रबंधन ने स्थानीय थाना जक्कनपुर को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे छात्रों पर लाठियां चटकाई और इस दौरान कई छात्र घायल हो गए.बता दें कि आर्यभट्ट विश्विद्यालय के वर्ष 2020-24 प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को प्रमोट नहीं करने पर जमकर विश्विद्यालय परिसर में बबाल हुआ. छात्रों ने प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते डेढ़ वर्षों से पढ़ाई लेट चल रहा है. ऑफलाइन क्लास नहीं कराया गया जिसके कारण पढ़ाई सही से नहीं हो पाया और सिलेबस भी पूरा नहीं हो पाया. ऐसे में यूनिवर्सिटी अब मार्क्स के आधार पर ही प्रमोट करने की बात कह रही है.