प्रिंस पासवान केसः दिल्ली रेप मामले से जज ने खुद को अलग किया, अब DJ के पास पहुंचा मामला

प्रिंस पासवान केसः दिल्ली रेप मामले से जज ने खुद को अलग किया, अब DJ के पास पहुंचा मामला

 लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस पासवान (Prince Paswan) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कथित रेप मामले में अब राउज एवेन्यू कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका (Anticipatory Bail Petition) पर आदेश पारित करने से इनकार कर दिया है. जज एमके नागपाल (Judge MK Nagpal) ने प्रिंस राज पासवान द्वारा दायर अग्रिम जमानत याचिका पर आदेश पारित करने से इनकार किया है. जानकारी के मुताबिक, राउज एवेन्यू कोर्ट के जज एमके नागपाल (Judge MK Nagpal) ने खुद को इस केस से अलग कर लिया है. ऐसे में मामला अब जिला न्यायाधीश के समक्ष स्थानांतरित कर दिया गया है, जो मामले की आगे की कार्यवाही तय करेंगे.दरअसल, कथित रेप मामले में दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था. वहीं, इस मामले की सुनवाई के दौरान गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने प्रिंस राज की अग्रिम जमानत याचिका का विरोध किया था. दिल्ली पुलिस ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि उनको हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने की जरूरत है. पुलिस ने विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल के समक्ष कहा था कि शिकायतकर्ता के दावे के मुताबिक, प्रिंस राज से कथित आपत्तिजनक वीडियो क्लिप को बरामद किया जाना है. हालांकि, प्रिंस राज की ओर से पेश होने वाले वरिष्ठ वकील विकास पाहवा और नितेश राणा ने पुलिस के हलफनामे का विरोध किया और दावा किया था कि मामला हनीट्रैप में फंसाने और उगाही करने का है.