श्रेष्ठता का प्रतीक साहस होता है : डा. संजय जायसवाल
22वां कारगिल दिवस सम्मान समारोह में बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बताया कि एक साजिश के तहत पाकिस्तान ने भारत के सैनिकों के साथ युद्ध किया और सारे पहाड़ियों पर कब्जा कर लिया था।
उन्होनें कारगिल युद्ध को लेकर भारतीय सैनिकों की वीरता को लेकर के भी बात कही। उन्होंने बताया कि जब पाकिस्तान के सैनिक बंकर में पहाड़ियों की चोटियों पर छुपे हुए थे उनको मार गिराने और हराने का काम किया है। हमें यही लगता है कि जो ऊपर रहते है वहीं जीतते है, पर कारगिल का युद्ध अनोखा युद्ध था और इस लड़ाई में भारतीय सानिकों ने हमें बताया कि श्रेष्ठता का प्रतीक साहस होता है।