पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर दिया बड़ा बयान
हाजीपुर के एक निजी होटल में भाजपा वैशाली जिले के कार्यसमिति की बैठक के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में आए बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर बड़ा बयान दिया है। अपने संबोधन के दौरान कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए कहा है। उन्होनें यह भी कहा कि बड़ी पार्टी होते हुए भी पिछली बार पूर्ण बहुमत नहीं होने के कारण गठबंधन करना पड़ा। बिना नाम लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व को मजबूरी में कबूल ने की बात कह कर राजनीतिक महकमे में सरगर्मी ला दी है इस दौरान उन्होंने देश में 85% हिंदुओं के लिए शमशान बनाने की बात कही है।
वहीं उन्होंने आगे कहा कि देश में 85% हिंदू हैं मगर यहां दूसरे दलों के लोग सिर्फ कब्रिस्तान बनाने की बात करते हैं, जबकि हम 15वें वित्त से पंचायत स्तर पर शमशान बनाएंगे। इस दौरान भाजपा के कई जिला स्तरीय नेता और पूर्व विधायक भी उपस्थिति रहे।