चारा घोटाले में लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई आज
चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी , लालू यादव के मामले की सुनवाई झारखण्ड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह की अदालत में होनी है,आपको बता दे की पिछले सप्ताह न्याधीश के उपलब्ध ना होने से मामले की सुनवाई नहीं हो सकी थी, वही लालू के अधिवक्ता देवर्शी मंडल ने बताया की शुक्रवार को इस मामले में बहस होने की पूरी संभावना है, जिस से लालू प्रसाद यादव के चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले में भी जमानत पर रिहा होने की संभावना है , बता दे की इस मामले में लालू प्रसाद यादव को 21 फरवरी को सजा सुनाई गयी थीं।