कोरोना के खिलाफ शुभ शनिवार , शुरू हुआ सूबे में टीकाकरण
कोरोना वैक्सीन
16 जनवरी, 2021 कई मायनों में खास हो गया , क्योंकि यह दिन वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ निर्णायक होने जा रहा है। दरअसल इसी खास तारीख के साथ शुरू हुआ कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान । पटना के आइजीएमएस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इस वैक्सिनेशन के शुभारंभ के दौरान महजूद रहे । वहीं अगर बिहार में हो रहे इस टीकाकरण पर गौर करे तो , कोरोना के खिलाफ सूबे में चयनित 300 सेंटरों पर 3 लाख लोगों को वैक्सीन दिया जा रहा है । विभागीय जानकारी के अनुसार अब 28वें दिन वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जायेगा ।