25 साल पुराने चारा घोटाला मामले में लालू यादव को फिर से जाना पड़ सकता है जेल
चारा घोटाले मामले में लालू प्रसाद को फिर से जेल जाना पड़ सकता है। आपको बता दें कि, 25 साल पुराने चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले आरसी 47ए/96 की सुनवाई वर्चुअल मोड पर शुरू हो गयी है और प्रतिदिन एक घंटे सुनवाई निर्धारित की गई है। चारा घोटाले से जुड़े पांचवे और अंतिम मामले में कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है और अगले छह महीने में इस पर फैसला आ सकता है।
इसके साथ ही डोरंडा कोषागार से लगभग 139.5 करोड़ रुपये की अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद समेत अन्य 110 आरोपियों की मुश्किलें कोरोना काल में बढ़ गयी है। चारा घोटाला में लालू प्रसाद पहले से ही चार मामलों में अभियुक्त किया गया है। पिछले 15 महीने में सिर्फ 12 निर्धारित तारीखों (फरवरी-मार्च) में सुनवाई हुई थी, जिसके बाद छह निर्धारित तारीखों में सीबीआई की ओर से बहस की गई थी ।