रोजगार इन बिहार | ये है नीतीश कुमार के नए मंत्रियों का मोटो |
कैबिनेट विस्तार के बाद आज सभी मंत्रियों ने अपना कार्यभार संभाला | आज बिहार सरकार के नए उद्योग मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने और नए कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन ने अपना कार्यभार संभाला। शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि इरादे मजबूत है, पूरे बिहार को उम्मीद है और हम सब इसपे काम करके बिहार को आगे बढ़ाएंगे। रोजगार इन बिहार लाएंगे। जो इंडस्ट्रलिस्ट बाहर चले गए है उनको बिहार लाएंगे और नए रोजगार के अवसर बिहार में लाएंगे। बिहार सरकार estable सरकार है। कहीं कोई दिक्कत नही है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में मिलकर काम करेंगे। कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन ने कहा को पूरे बिहार में इस विभाग ने काम किया है पहले से अब इसको और आगे ले जाना है। ताकि बिहार में रोजगार के अवसर नए-नए आये और बिहार आगे बढ़े |