महीने की शुरुआत में एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि देखने को मिली
एक अगस्त से एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि देखने को मिली है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 73.5 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा किया है। हालांकि, तेल कंपनियों ने आम आमदी के उपयोग वाले 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी की रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है और इसके दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
रसोई गैस सिलेंडर की कीमत चेक करने के लिए https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा, जहां कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती है। इस लिंक पर अपने शहर के गैस सिलिंडर के दाम चेक कर सकते है।