आपकी गाड़ी का भी तो नहीं कट गए है चालान, घर बैठे ऐसे करें चेक और भुगतान

आपकी गाड़ी का भी तो नहीं कट गए है चालान, घर बैठे ऐसे करें चेक और भुगतान

बिहार में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कटने वाले गाड़ी का ई-चालान जमा करना अब आसान हो गया है। अब कहीं से भी घर बैठे आनलाइन ई-चालान जमा हो सकेगा। परिवहन विभाग ने मंगलवार से यह सुविधा शुरू कर दी है। इस संबंध में विभाग के द्वारा सभी जिलों के संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिया गया है। अभी ई-चालान काटे जाने पर लोगों को तत्काल जुर्माना राशि देनी पड़ती थी। ऐसे न करने पर संबंधित जिला परिवहन पदाधिकारी या ट्रैफिक एसपी के कार्यालय में जाकर जुर्माना जमा करना पड़ता था। अब कार्यालय का चक्कर लगाने से आजादी मिल जाएगी।

ई-चालान के लिए इस तरह करें राशि का भुगतान

परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि राज्य के सभी जिलों में पहले से ही हैंड हेल्ड डिवाइस से ई-चालान काटा जा रहा है, अब इसे जमा करने की व्यवस्था भी आनलाइन कर दी गई है। इसके लिए ई चालान echallan.parivahan.gov.in पर जाकर राशि का भुगतान करना होगा।

दूसरे राज्य के वाहन चालकों को फायदा

परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने बताया कि दूसरे राज्यों के ट्रक आपरेटरों द्वारा लंबे समय से ई-चालान आनलाइन करने की मांग की जाती रही है। कई बार दूसरे राज्यों के ट्रक एवं अन्य वाहन चालकों का बिहार में ई चालान काटा जाता है, जिसे वे तत्काल जमा नहीं कर पाते हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें दोबारा बिहार आकर राशि जमा करनी पड़ती थी। अब आनलाइन सुविधा होने से वे कहीं से भी राशि का भुगतान कर सकेंगे।