शादी समारोह में नशे में धुत व्यक्ति ने की ताबड़तोड़ फायरिंग एक की हुई मौत ।
मुंगेर में बीती रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरधा गौव निवासी मो अफरोज समद की बेटी की शादी हो रही थी,तभी पडौस के मो समसेर उर्फ़ चाँद नशे में धुत होकर अपने लाइसेंसी राइफल से ताबड़तोड़ फाइरिंग कर रहा था। तभी दो गोली जाकर दुल्हन के मामा के बेटे मो आकिब अली के पेट मे गोली लग गयी,गोली लगते ही मो आकिब अली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । गोली लगता देख लोगो मे में शोर गुल मच गया और गोली चलाने वाला व्यक्ति मो समसेर उर्फ़ चाँद वहां से भाग निकला।इस घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत इस बात की जानकारी मुफस्सिल थाना की पुलिस को दिया सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर मो समसेर उर्फ़ चाँद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।