कोरोना की तीसरी लहर का डर! पिछले 24 घंटे में 290 और मौत, गणेश चतुर्थी को लेकर बढ़ी टेंशन
देश में कोरोना वायरस संक्रमण ने टेंशन बढ़ा दी है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो कोरोना के 31,222 नये मामले सामने आये हैं जबकि 290 और लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि अब देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,30,58,843 हो गयी है. वहीं संक्रमण से 290 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,41,042 हो चुकी है. कोरोना मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है.इस बीच मुंबई में सितंबर के पहले छह दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले पिछले महीने दर्ज किये गये कुल मामलों की तुलना में 28 प्रतिशत अधिक हैं. इस महीने की दस तारीख को गणेश चतुर्थी है और इससे पहले संक्रमण के मामलों में वृद्धि से बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारी चिंतित हैं. बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने बताया कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए बीएमसी ने कोरोना वायरस संबंधी जांच को तेज करने, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वाले लोगों पर जुर्माना लगाने और सफाई कर्मियों को नियुक्त करने तथा जंबो कोविड-19 केंद्रों को तैयार रखने का फैसला किया है.आंकड़ों से पता चलता है कि मुंबई में सितंबर के शुरुआती छह दिनों में कोविड-19 के 2570 मामले आए, जो अगस्त के पूरे महीने में दर्ज किये गये कुल 9147 मामलों का 28.9 प्रतिशत है. इसके अलावा मुंबई में पिछले छह दिनों में संक्रमण से 21 लोगों की मौत हुई, जबकि पिछले महीने कोरोना संक्रमण से 157 मौतें हुईं. दैनिक मामलों में वृद्धि के साथ कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या जो घटकर 2700 हो गई थी, सोमवार को बढ़कर 3771 हो गई. कोविड-19 के कारण सील किए गए भवनों की संख्या भी बढ़कर 44 हो गई है जो अगस्त के महीने में 20 थी.आंकड़ों के अनुसार पिछले सात दिनों के आधार पर औसत वृद्धि दर 0.04 प्रतिशत से बढ़कर 0.06 प्रतिशत हो गया है. काकानी ने कहा कि यह एक महीना हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अभी लोग 10 दिन के गणपति उत्सव (10 सितंबर से शुरू हो रहे) के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं जो गणपति की प्रतिमा के विसर्जन (अनंत चतुर्दशी को) के दिन वापस आएंगे. इसलिए यह अवधि और अगला 15 दिन हमारे लिए काफी अहम होगा.