ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा रेल हादसा, बरौनी-कटिहार रूट पर परिचालन बाधित

ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा रेल हादसा, बरौनी-कटिहार रूट पर परिचालन बाधित

 बिहार में मंगलवार को ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा रेल हादसा टल गया. साहेबपुर कमाल स्टेशन और उमेश नगर स्टेशन के बीच पोल संख्या 134 के पास रेलवे ट्रैक धंस गया. इसकी जानकारी मंगलवार की सुबह कैपिटल एक्सप्रेस  गुजरने के दौरान मिली, जिसके बाद कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया और उसे अप लाइन से पास कराया गया. बरौनी-कटिहार रेल खंड पर डाउन लाइन में पटरी धंसने से रेल परिचालन बाधित हो गया. रेलवे ट्रैक धंसे होने की सूचना पर रेलवे के कई अधिकारी और जीआरपी मौके पर पहुंची है और परिचालन को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है.बरौनी-कटिहार रेल खंड पर डाउन लाइन पर परिचालन बाधित है और डाउन लाइन की सभी ट्रेनों को अप लाइन से परिचालित कराया जा रहा है. रेलवे ट्रैक ठीक कराने के लिए दर्जनों की संख्या में मजदूरों को लगाया गया है. रेलवे लाइन के नीचे जमीन खाली है जिससे पटरी धंसी हुई है. आशंका जताई जा रही है कि रेलवे लाइन किनारे गढ्ढे में पानी की वजह से मिट्टी में दरार आई है इसी वजह से पटरी धंसी है.