अब बिहार में BJP विधायक ने मांगी विधानसभा में हनुमान चलीसा पढ़ने की इजाजत

अब बिहार में BJP विधायक ने मांगी विधानसभा में हनुमान चलीसा पढ़ने की इजाजत

झारखंड विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए अलग से कमरा आवंटित करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है और इसकी गूंज अब बिहार के सियासत में भी सुनाई पड़ने लगी है. भाजपा विधायक और फायर ब्रांड नेता हरी भूषण ठाकुर बचौल ने सोरेन सरकार के इस फैसले को तुगलकी करार देते हुए समाज को बांटने वाला फैसला बताया है. इसके साथ ही उन्होंने ये मांग भी उठा दी है कि झारखंड विधानसभामें नमाज पढ़ने के लिए एक कमरा अलॉट किया गया है, ऐसे में मै भी मांग करता हूं कि बिहार विधानसभा में भी हनुमान चालीसा पढ़ने की इजाजत दी जाए. यही नहीं उन्होंने ये भी मांग किया कि शुक्रवार को जब नमाज़ पढ़ने के लिए अवकाश दिया जाता है तो मंगलवार को हनुमान पाठ करने के लिए भी अनुमति दी जाए.इसके पहले भी हरी भूषण ठाकुर बचौल अपने बयानो को लेकर चर्चित रहे है उन्होंने ही विधानसभा सत्र के दौरान में ये मांग उठाई थी की बिहार में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होना चाहिए, क्योंकि बिहार के कई जिलों में एक धर्म विशेष की आबादी तेज़ी से बढ़ती जा रही है और अगर यही रफ़्तार रही तो हिंदू अल्पसंख्यक हो जाएंगे और बिहार में भी तालिबान जैसा राज हो जाएगा.