इस जिले में इंश्योरेंस फेल वाहनों की खैर नहीं, दुर्घटना में पकड़े जाने पर जब्त होगा व्हीकल, सरकार करेगी नीलाम
गया जिले में अब इंश्योरेंस फेल वाहनों का परिचालन कराए जाने पर अब खैर नहीं है। ऐसे वाहनों के दुर्घटना होने पर वाहन जब्त कर लिये जाएंगे। सरकारी स्तर पर उसे नीलाम भी कर दिया जाएगा। शनिवार को बिना इंश्योरेंस वाहन परिचालन के खिलाफ जिला परिवहन विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया है।ना इंश्योरेंस के परिचालित वाहन से दुर्घटना में यदि मौत होती है तब उस वाहन को सरकार जब्त कर लेगी। इसके बाद उसे नीलाम कर दिया जाएगा। इस संबंध में शनिवार को विशेष जागरूकता अभियान चलाते हुए डीटीओ विकास कुमार, एमवीआई अजय कुमार, प्रवर्तन अवर निरीक्षक मृत्युंजय कुमार ने वाहन मालिकों सहित आम लोगो को जागरूक किया।अभियान के दौरान बताया गया कि हर हाल में वाहनों को इंश्योरेंस करा कर ही परिचालित किया जाए। अगर इंश्योरेंस हुए गाड़ी से गाड़ी से दुर्घटना होती है और उसमें जानमाल की क्षति होती है तो उसकी भरपाई इंश्योरेंस कंपनी के माध्यम से की जाएगी।