दीदारगंज से युवक का अपहरण- दो लोग हिरासत में | परिजनों ने किया थाने का घेराब एबं आगजनी किया।
पटनासिटी-के दीदारगंज के रायबाग से एक युवक का अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला दीदारगंज थाना क्षेत्र के रायबाग का है जहां बीते 6 तारीख से धीरज नाम का एक युवक लापता है।मामले में यह पता चल पा रहा है अपहरित युवक की पड़ोस में ही रहनेबाली एक युवत्ती से प्रेम प्रसंग चल रहा था और 6 तारीख को 11 बजे रात में धीरज के प्रेमिका से उसकी फोन पर बात हुई जिसके बाद से ही प्रेमी धीरज गायब बताया जा रहा है।ऐसी आशंका जताई जा रही है कि प्रेमिका ने फोन कर के उसे अपने घर बुलाया और उसके बाद से ही प्रेमी धीरज उस दिन से गायब है जो अभी तक नही मिला है।हालांकि जब पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली तब पुलिस तुरन्त एक्शन में आई जिसके बाद से प्रेमिका और उसकी माँ को हिरासत में ले लिया गया है।आशंका यह जताई जा रही हैं कि लड़के को घर पर बुलाकर उसे गायब कर दिया गया है या फिर हत्या कर दी गयी है जिसके कारण युवक का अभी तक पता नही चल पाया है।जब मामले की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस से ली गयी तब दीदारगंज थानेदार राजेश कुमार ने कहा कि इस तरह जा मामला सामने आया है।गांव के ही धीरज का पड़ोस के किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था और जिस दिन लड़के की प्रेमिका से बात हुई उसी के बाद से प्रेमी धीरज गायब है।फिलहाल अपहरण का मामला दर्ज किया जा चुका है जिसके बाद से प्रेमिका और उसकी माँ को हिरासत में लिया गया है।फिलहाल प्रेमी धीरज का काफी खोजबीन किया गया है लेकिन अभी तक नही मिल पाया है।फिलहाल घटना के बाद से तनाव की स्थिति है गुस्साएं परिजनों ने दीदारगंज थाना का घेराब कर धीरज की बरामदगी के लिए मांग की ।बही परिजनों ने पुलिस पे पैसे लेके मामले को दबाने का आरोप लगा रहे है।