आरा जिला में शराब पार्टी करते 3 वार्ड पार्षद और 4 वार्ड पार्षद पति के साथ 18 लोगो को गिरफ्तार |
भोजपुर में चक्रवाती तूफान "यास" से भी बड़ा तूफान आ गया है.. आरा से पटना तक मच गई है खलबली....दरअसल आरा की फिजा में यह तूफान आ गया है जिले के एसपी राकेश दुबे की इस कार्रवाई से...एक साथ शहर के 3 वार्ड पार्षद और 4 वार्ड पार्षद पति के साथ 18 लोगो को गिरफ्तार किया गया है, शराब पार्टी करते वो भी दिनदहाड़े। यही नही इनके पास से 7 लाख 50 हज़ार ₹ नकद,एक राइफल,315 बोर के 90 गोली,7.65 का 73 गोली,5 बाइक,7 शराब की भरी बोतल,5 शराब की खाली बोतल, भी बरामद किया गया है।