पिछले दिन के मुकाबले बढ़े कोविड-19 केस, 311 की हुई मृत्यु, त्योहारों में सावधानी बरतना जरूरी
देश में त्योहारों का सीजन चल रहा है और ऐसे में कोरोना वायरस को लेकर जो चिंता जताई जा रही थी, उसपर कहीं न कहीं राहत की खबर है। दरअसल, दिवाली व इसके साथ ही लगभर पांच दिनों के इन त्योहारों पर भी कोविड-19 की गति में कुछ ज्यादा तेजी दर्ज नहीं की गई है। पहले की ही तरह सामान्य रूप से जिनते केस आ रहे थे, अब भी लगभग उतने ही दर्ज हुए हैं। हालांकि, कल के मुकाबले कुछ मामले बढ़े हैं। भारत में बुधवार को कोरोना के मामले लगभग 12 हजार दर्ज हुए, जो कि मंगलवार को 10 हजार की संख्या में थे। ऐेसे में दिवाली नजदीक है तो सावधानी बरतने की जरूरत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 11,903 ताजा मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही भारत में सीओवीआईडी -19 के कुल केस 3 करोड़ 43 लाख 08 हजार 140 तक पहुंच गए हैं।