लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज और चिराग पासवान कटिहार में मेयर के परिवारों के साथ की मुलाकात
कटिहार के महापौर शिवराज पासवान की हत्या के बाद लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज और चिराग पासवान एक ही दिन पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे। आपको बता दें कि, पीड़ित परिवार के घर पहुंचने की टाइमिंग दोनों नेताओं की अलग-अलग थी।
चिराग पासवान ने दिवंगत मेयर के परिवार के साथ मुलाकात करने के बाद अपनी बात रखते हुए कहा, 'इस परिवार से मेरे निजी रिश्ते है। ये घटना काफी दुखद और दिल को दहला देने वाली है। सीएम नीतीश कुमार को इस परिवार के पास आकर सुधि लेने की जरूरत है और इसके लिए मैं उनको आमंत्रण देता हूं।'
चिराग पासवान के छोटे भाई प्रिंस राज ने इस हत्याकांड की जांच की मांग करते हुए कहा, 'इस घटना के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। कटिहार के दिवंगत महापौर से उन लोगों का व्यक्तिगत संबंध रहा है और यह राजनीतिक लोगों के लिए भले ही राजनीतिक क्षेत्र का नुकसान हो सकता है लेकिन उन लोगों के लिए पारिवारिक नुकसान है।'