LMC SCHOOL के खेल शिक्षक व कराटे खिलाड़ी AMAN PUSHRAJ फिलिफिंस हुए रवाना
एलएमसी के खेल शिक्षक व कराटे खिलाड़ी अमन पुष्पराज फिलिफिंस हुए रवाना
डब्ल्यूईकेएएफ विश्व आर्निस आमंत्रण चैंपियनशिप 2022 में भाग लेने को राजधानी पटना के एलएमसी हाई स्कूल के खेल शिक्षक व कराटे खिलाड़ी अमन पुष्पराज शुक्रवार को फिलिपिंस रवाना हुए। रवानगी से पूर्व एलएमसी ग्रुप आफ स्कूल की निदेशिका मीनू सिंह, स्कूल की प्राचार्य शालिनी सिंह, राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी व स्पोर्ट्स हेड रुपक कुमार समेत बेसबॉल संघ बिहार के उपाध्यक्ष व ज्ञानस्थली स्कूल आलमगंज के प्राचार्य गौरव सिंह, पटना जिला क्रिकेट संघ के पूर्व संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह, प्रशासक अवध किशोर प्रसाद, संदीप कुमार सिंह, खेल शिक्षक शिवम कुमार, खिलाड़ी विशाल ने बधाई एवं जीत की शुभकामनाएं दी। बता दें कि यह प्रतियोगिता 18 से 24 जुलाई तक चलेगी अमन, वही अमन पुष्पराज आज दिल्ली एयरपोर्ट से फ़िलिपींस के लिए रवाना हुए।