लखीसराय: शराब तस्करी में शामिल 6 धंधेबाज गिरफ्तार, 15 कार्टन विदेशी शराब और 3 वाहन जब्त

लखीसराय: शराब तस्करी में शामिल 6 धंधेबाज गिरफ्तार, 15 कार्टन विदेशी शराब और 3 वाहन जब्त

 बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड में काम कर रही है. खास कर वो शराब माफिया (Liquor Mafia) पर पूरी तरह से नकेल कसने की कवायद में जुटी है. लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना पुलिस ने शराब माफिया के एक बड़े सिंडिकेट (रैकेट) का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने दबिश देकर अंतरराज्यीय शराब माफिया के छह तस्करों को गिरफ्तार किया है.एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस ने किशनपुर गांव में छापेमारी कर 15 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया है. साथ ही शराब तस्करी के धंधे में शामिल आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए लोगों में मनोज कुमार मंडल एवं गोलू कुमार झारखंड के गिरिडीह जिले के रहने वाले हैं. वहीं, धनंजय कुमार उर्फ छोटू कोरिया, सोनू कुमार सलोनाचक, उतम कुमार सलोनाचक और मोहित कुमार सलोनाचक लखीसराय के रहनेवाले हैं.उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुशील कुमार के निर्देश पर पंचायत चुनाव को लेकर सभी थाना क्षेत्रों मे काफी सख्ती बरती जा रही है. इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर सूर्यगढ़ा थाना अध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व मे छापेमारी की कार्रवाई की गई. गिरफ्तार सोनू कुमार विद्यापीठ के आसपास के क्षेत्रों में मुख्य रूप से शराब की सप्लाई करता है. पुलिस ने गिरफ्तार शराब तस्करों के पास से एक बोलेरो, दो बाइक, पांच मोबाइल फोन और 15 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है.