नक्सलियों के खिलाफ चला सघन छापेमारी ।
धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित दो पंचायत के मुखिया से नक्सलियों ने 15 लाख रूपया लेवी की मांग की है. जिसके कारण मुखिया एवं उनके परिजनों में दहशत व्याप्त हो गया है. हालांकि अब तक जिन दोनों मुखिया से लेवी मांगी गयी है. उन्होंने इस संबंध में लिखित कोई शिकायत न तो थाना में दिया है और न ही सामने आ रहे है. बावजूद पुलिस इस सूचना पर नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है |
बताया जाता है कि नक्सल प्रभावित दो पंचायत के मुखिया से नक्सलियों ने लेवी की मांग की है. एक पंचायत के मुखिया से जहां 10 लाख रूपया लेवी मांगा गया है. वहीं दूसरे पंचायत के मुखिया से 5 लाख रूपया मांगा गया है. लेकिन दोनों में से किसी ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दिया. हालांकि जब पुलिस के एक वरीय अधिकारी को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने अपने स्तर से प्रयास किया कि दोनों शिकायत दर्ज कराये. लेकिन दोनों में से कोई मुखिया शिकायत दर्ज नहीं कराया |
बताया जाता है कि इसी सूचना पर एएसपी अभियान राजकुमार राज के नेतृत्व में नक्सलियों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. जमालपुर एसटीएफ एवं चीता-19 के जवानों के साथ लड़ैयाटांड पुलिस ने संयुक्त रूप से नक्सलियों की टोह में नक्सल प्रभावित न्यू पैसरा, जटातरी, सखोल, गौरैया, जतकुटिया, अमरसनी आदि क्षेत्रों में सघन छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने व सूचना तंत्र को मजबूत बनाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों से बात-चीत की गई. लोगों में सुरक्षा भाव पैदा कर पुलिस के प्रति विश्वास पैदा किया गया. ताकि नक्सलियों के हर गतिविधि की सूचना पुलिस को मिल सके |