लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाई स्कूल में इंटर हाउस क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, फैराडे हाउस बना विजेता
लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाई स्कूल में इंटर हाउस क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, फैराडे हाउस बना विजेता
लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाई स्कूल कंकडबाग के प्रांगण में आज शुक्रवार को इंटर हाउस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे फैराडे हाउस के अमन राज, सत्यजीत कुमार, शिवांशु देव और आदित्य ने क्विज प्रतियोगिता जीता जबकि कैवेंडिश हाउस के इशान कुमार, अनमोल, हर्शित राज, प्रशंजीत टीम उपविजेता रही। इस क्विज प्रतियोगिता में चार हाउस की टीमें भाग ले रहीं थी। चारो हाउस के नाम इस प्रकार है। भाभा , न्यूटन , फैराडे , कैवेंडिस।
क्विज प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाई स्कूल की निदेशिका मीनू सिंह, प्राचार्या शालिनी सिंह, प्रशासक अवध किशोर प्रसाद ने विजेता एवं उपविजेता को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट से पुरस्कृत किया। निदेशिका मीनू सिंह ने बताया कि इस तरह का इंटर हाउस क्विज प्रतियोगिता हर महीने आयोजित होता रहेगा जिससे कि बच्चो का ज्ञान और मनोबल बढेगा | वहीँ प्राचार्या शालिनी सिंह ने बताया कि पढाई के साथ साथ क्विज प्रतियोगिता से बच्चो का विकाश होगा | वही इस मौके पर बॉयज विंग के एडमिनिस्ट्रेटर संदीप कुमार सिंह, स्पोर्ट्स टीचर अमन पुष्पराज, विकाश गुप्ता, तन्नू सिन्हा मौजूद थे। मंच का संचालन स्पोर्ट्स हेड रूपक कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन रमेश चंद्र झा ने किया।