पटना में मधुबनी के युवक की हत्या, शराब पार्टी के दौरान दोस्तों ने ही मारी गोली
पटना में एक बार फिर से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. मामला सिटी से जुड़ा है जहां के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के अंबेडकर कॉलोनी में आपसी रंजिश में दोस्तों ने ही मिलकर एक युवक की गोली मारकर हत्या (Patna Murder) कर दी. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज (NMCH) भेज दिया. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्याकांड में संलिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सघन छापेमारी अभियान में जुटी है.मृतक की पहचान मधुबनी जिला निवासी 30 वर्षीय युवक सूरज कुमार के रूप में की गई है, जो बहादुरपुर थाना क्षेत्र के कुम्हरार मोहल्ले में अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बतौर किरायेदार के रूप में रहता था. बताया जाता है कि सूरज कुमार पटना के खेतान मार्केट स्थित एक कपड़े की दुकान में काम करता था, साथ ही वह जमीन की खरीद बिक्री का भी काम कर अपने परिवार का परवरिश करता था. शनिवार की दोपहर वह मूर्ति विसर्जन समारोह में भाग लेने की बात कह कर अपने घर से निकला, और उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा. इसके बाद पुलिस द्वारा उसके परिजनों को उसकी हत्या होने की सूचना दी गई.