परेश रावल की फिल्म 'द ताज स्टोरी' ने विदेश ने गाड़ा झंडा, अंतरराष्ट्रीय श्रेणी में मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड

'द ताज स्टोरी' की अंतराष्ट्रीय सफलता  ने भारतीय सिनेमा को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया है और यह दर्शाता है कि भारतीय कहानियों की वैश्विक पहचान हो रही है। यह फिल्म न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि ताज महल के सच्चे इतिहास की जानकारी देने के साथ साथ एक संदेश भी देती है जो लोगों के दिलों को छू गई है। 

परेश रावल की फिल्म 'द ताज स्टोरी'  ने विदेश ने गाड़ा झंडा, अंतरराष्ट्रीय श्रेणी में मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड
Paresh Rawal film The Taj Story

बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल की फिल्म 'द ताज स्टोरी' ने हाल ही में लंदन के हाउस ऑफ कॉमन में आयोजित ग्लोबल बिज़नेस अवार्ड 2025 ,अंतर्राष्ट्रीय श्रेणी में 'बेस्ट फिल्म' का पुरस्कार जीता। 'द ताज स्टोरी' को ब्रिटिश दर्शकों और लंदन निवासियों के साथ-साथ वहां के फौजियों द्वारा भी बेहद पसंद किया गया। 

फिल्म की मुख्य भूमिका में परेश रावल की शानदार अभिनय ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा, लेखक और निर्देशक तुषार अमरीश गोयल के काम की भी खूब सराहना की गई। इस शानदार फिल्म का निर्माण  सुरेश झा ने किया है और फिल्म के  क्रिएटिव प्रोड्यूसर विकास राधेशाम हैं। फिल्म के डी.ओ.पी सत्यजीत हज़ारनिस और एडिटर हिमांशु एम तिवारी है।

फिल्म में एक से बढ़कर एक प्रतिभाशाली कलाकारों ने काम किया है, जिनमें अमृता खानविलकर, ज़ाकिर हुसैन, नमित दास, बृजेंद्र काला, स्नेहा वाघ, शिशिर शर्मा, श्रीकांत वर्मा, अखिलेंद्र मिश्रा, अनिल जॉर्ज, अभिजीत लेहरी, सिद्धार्थ भारद्वाज, लतिका, पंकज बेरी, आसित चटर्जी, फ्लोरा जॉक्स, वीणा झा और बाल कलाकार स्वर्णिम और सर्वज्ञ शामिल हैं। इन सभी कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों में जान डाल दी और फिल्म को और अधिक प्रभावशाली बना दिया।

'द ताज स्टोरी' की अंतराष्ट्रीय सफलता  ने भारतीय सिनेमा को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया है और यह दर्शाता है कि भारतीय कहानियों की वैश्विक पहचान हो रही है। यह फिल्म न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि ताज महल के सच्चे इतिहास की जानकारी देने के साथ साथ एक संदेश भी देती है जो लोगों के दिलों को छू गई है। 

इस फिल्म की अंतराष्ट्रीय सफलता  पर निर्माता, लेखक एवं निर्देशक और कलाकार बधाई के पात्र हैं। इस उपलब्धि ने भारतीय सिनेमा को भी गर्वित किया है और आगे की संभावनाओं के लिए एक नई राह खोली है।हिंदुस्तान सहित विश्वभर के सिनेमा घरों में जल्द ही द ताज स्टोरी दस्तक देगी।