ISI और बब्बर खालसा से कनेक्शन, पंजाब में 14 ग्रेनेड हमले; बहुत खूंखार है FBI के हत्थे चढ़ा हैप्पी पस्सिया
एफबीआई ने कहा, भारत के पंजाब में कई आतंकवादी घटनाओं के लिये जिम्मेदार हरप्रीत सिंह को एफबीआई और ईआरओ ने सैक्रामेंटो में पकड़ा है। दो अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी समूहों से संबंद्ध हरप्रीत अमेरिका में अवैध तरीके से घुसा था और गिरफ्तारी से बचने के लिये बर्नर फोन का इस्तेमाल कर रहा था।

अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने पंजाब में कई आतंकवादी घटनाओं में नामजद भगोड़े अभियुक्त हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पस्सिया को गिरफ्तार करने की घोषणा की है। हरप्रीत का पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और खालिस्तानी आतंकवादी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से संबंध बताया जाता है। एफबीआई ने सोशल मीडिया पर हरप्रीत के पकड़े जाने की जानकारी दी। रिपोर्टों के अनुसार हैप्पी पस्सिया पंजाब में पिछले छह महीने के दौरान 14 ग्रेनेड हमलों के लिये जिम्मेदार है।
एफबीआई ने कहा, भारत के पंजाब में कई आतंकवादी घटनाओं के लिये जिम्मेदार हरप्रीत सिंह को एफबीआई और ईआरओ ने सैक्रामेंटो में पकड़ा है। दो अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी समूहों से संबंद्ध हरप्रीत अमेरिका में अवैध तरीके से घुसा था और गिरफ्तारी से बचने के लिये बर्नर फोन का इस्तेमाल कर रहा था।
एफबीआई ने कहा, दिल्ली स्थित एफबीआई के विधि कार्यालय के प्रतिनिधि ने सैक्रामेंटो के अधिकारियों को सूचित किया था कि हरप्रीत भारत के पंजाब में आतंकवादी वारदात के कई मामलों में वांछित है। ऐसी आशंका है कि हरप्रीत पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) और खालिस्तानी आतंकवादी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से संबंध रखता है। वह गिरफ्तारी से बचने के लिये पता न चल सकने वाले बर्नर फोन और कूट भाषा वाली अप्लीकेशन का इस्तेमाल करता था। यह मामला उन तत्वों की गिरफ्तारी के लिये अंतरराष्ट्रीय सहयोग के महत्व को पुन: रेखांकित करता है, जो वैश्विक सुरक्षा के लिये खतरा हैं।
पस्सिया बड़े भगोड़े अपराधियों में है। भारत ने उस पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। इस इनाम की घोषणा राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पंजाब और चंडीगढ़ में थानों और एक मकान पर ग्रेनेड हमलों में उसकी कथित संलिप्तता के मद्देनजर इस वर्ष जनवरी में की थी।
पंजाब में हाल के दिनों में जगह-जगह ग्रेनेड हमलों की 16 वारदातें दर्ज की गयी थीं। ये हमले थाने, धार्मिक स्थलों और आवासीय स्थलों के अलावा भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोरंजन कालिया सहित महत्वपूर्ण व्यक्तियों पर किये गये थे। रिपोर्ट के अनुसार इनमें से 14 मामलों की जांच के दौरान पस्सिया का नाम आया है।