इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर टैरिफ में छूट से शेयर बाजार में उछाल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1695 अंक की तूफानी तेजी के साथ 76,852.06 अंक पर खुला और खबर लिखे जाने तक यह 76,907.63 अंक के उच्चतम जबकि 76,435.07 अंक के निचले स्तर पर रहा। इसी तरह निफ्टी भी 540 अंक की बढ़ोतरी लेकर 23,368.35 अंक पर खुला और 23,368.35 अंक के उच्चतम जबकि 23,207.00 अंक के निचले स्तर पर रहा।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के स्मार्टफोन, कंप्यूटर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों में टैरिफ पर छूट दिए जाने की घोषणा से हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार ने लंबी छलांग लगाई।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1597.80 अंक अर्थात 2.13 प्रतिशत की उड़ान भरकर पांच कारोबारी सत्र के बाद 76 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 76,755.06 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 482.80 अंक यानी 2.11 प्रतिशत उछलकर 23 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर 23311.35 अंक पर पहुंच गया।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1695 अंक की तूफानी तेजी के साथ 76,852.06 अंक पर खुला और खबर लिखे जाने तक यह 76,907.63 अंक के उच्चतम जबकि 76,435.07 अंक के निचले स्तर पर रहा। इसी तरह निफ्टी भी 540 अंक की बढ़ोतरी लेकर 23,368.35 अंक पर खुला और 23,368.35 अंक के उच्चतम जबकि 23,207.00 अंक के निचले स्तर पर रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप सहित व्यापक सूचकांकों में 2.44 की बढ़त हुई।
बीएसई के सभी 21 समूहों में बढ़त देखी गई। इसमें वित्तीय सेवाएं, इण्डस्ट्रियल्स, यूटिलिटीज, ऑटो, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, धातु, पॉवर, सर्विसेज और रियल्टी समूह के शेयर 4.59 प्रतिशत तक उछल गए। बाजार विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका द्वारा अपने प्रस्तावित 'पारस्परिक' टैरिफ से स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों को बाहर रखने की घोषणा से वैश्विक बाजारों में तेजी आई, जिसका असर घरेलू स्तर पर भी रहा।